मुजफ्फरनगर .समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के लिए कोई भी लाभदायक योजना नहीं चलाई है। नदवी ने यह भी कहा कि भाजपा का एजेंडा भाई-भाई में नफरत पैदा करना है, जिससे समाज का ध्यान उनके मूल मुद्दों से हटाया जा सके।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के समय में हर जाति और वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी योजनाएँ चलाई गई थीं। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा युवाओं और किसानों की आवाज उठाई है। नदवी ने सुम्बुल राणा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा की नफरत का जवाब मोहब्बत से देना होगा।सभा में अन्य समाजवादी नेताओं ने भी अपने विचार रखे, जिसमें पीडीए के अधिकारों की रक्षा और संविधान के संरक्षण की बात की गई। सभी ने मिलकर सपा के गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में एकजुटता दिखाई।