शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी,

सलमान खान को बीते समय में लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी इस मामले में शामिल हो रहा है, जिन्हें रायपुर के एक शख्स की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है। मामले की छानबीन के लिए मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और वह धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने अभिनेता ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। बीते 2 नवंबर को शाह रुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया है और अब 5 दिन बाद ही उनको जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक शाह रुख को ये धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक शख्स की तरफ से मिली है।हालांकि, इसके पीछे की ये वजह सामने नहीं आई है कि आखिर उन्हें क्यों टारगेट किया गया है। आरोपी का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस भी रायपुर के लिए रवाना हो गई है और इसकी पूरी जांच करेगी कि सलमान खान के खास दोस्त के खिलाफ आखिर कौन ये खतरनाक साजिश रच रहा है।बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा थाना में शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल आया है। इतना ही नहीं जान बचाने के लिए उनसे करोड़ों रुपये की मांग भी की गई है। जिसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है। हालांकि, अभिनेता की टीम की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बढ़ाई गई मन्नत की सुरक्षा

इस धमकी भरे फोन कॉल के आने के बाद शाह रुख खान के मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को बड़ा दिया गया है। इससे पहले सलमान खान को लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियों को मद्देनजर रखते हुए गैलेक्सी अपॉर्टमेंट पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। इससे पहले सलमान के दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी को धमकियों के मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मौत के घाट उतार दिया गया। 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts