भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर । पोर्टल की सहायता से पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर कर फोन स्वामियों को लौटाए। फोन मिलने पर लोगो ने आभार व्यक्त किया।थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि भारत सरकार के लॉन्च किए गए पोर्टल की सहायता से सीसीटीएनएस कार्यालय में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए में पोर्टल पर प्राप्त सूचना के आधार पर खोए व गुम हुए मोबाइल में प्रयोग किए गए सिम नंबरों के विवरण की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 12 एंड्रॉयड स्मार्टफोन मोबाइल फोन बरामद किए । जिनकी कुल अनुमानित कीमत दो लाख 65 हजार रुपए है । पुलिस ने बुधवार को सभी बरामद 12 मोबाइल उनके स्वामियों को सौपे । मोबाइल फोन स्वामियों ने मोबाइल मिलने पर खुशी जाहिर की.