शाहपुर, मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह और थानाध्यक्ष शाहपुर सुनील कसाना के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस ने वाद सं. 189/2024 के तहत तीन वांछित अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 191(2)/121(2)/132/115(2) बीएनस के तहत मामले दर्ज किए गए हैं, और उनकी गिरफ्तारी के बाद थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
