मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का सही और निष्पक्ष उपयोग करे। जब हर नागरिक मतदान करेगा, तभी सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र का निर्माण संभव होगा।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 बीएलओ और 5 सुपरवाइज़र्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंसूरपुर समेत कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।