कैलिफोर्निया में लगी आग ने सबका ध्यान अमेरिका की तरफ खीचा है. बेकाबू आग को अमेरिकी दमकल कर्मी काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और दुनिया के कई देशों ने अमेरिका की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. अब अमेरिका के कट्टर दुश्मन देश ने भी आग से बचाव के लिए अमेरिका की मदद करने की बात कही है.ईरान की सरकार ने शनिवार को कैलिफोर्निया में लगी आग को रोकने में अमेरिका के अधिकारियों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. पेजेशकियन प्रशासन की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने कहा, “ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी कैलिफोर्निया में आग से निपटने के लिए अपनी रैपिड रेस्पोंस यूनिट भेजने के लिए तैयार है.
मदद के हाथ बढ़ाते हुए भी याद दिलाया गाजा युद्ध
फतेमेह मोहजेरानी ने कहा कि इंसान दूसरे देशों के घरों और प्राकृतिक संसाधनों के विनाश को देख कर शांत नहीं रह सकता, चाहे इसकी वजह युद्ध हो या प्रकृति का प्रकोप. उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के लोगों के साथ, जो अपने घरों से अलग हो गए हैं. आग में अपने घर और संपत्ति खो चुके हैं और गंभीर जलवायु परिवर्तन के कारण इस विनाशकारी जंगल की आग को झेल रहे हैं. हमारी सहानुभूति आपके साथ है.
You know what's insane to me. The amount of forgien aid coming from other countries around the world for this fire in California.
— Yankee Doodle (@WeDeclared) January 12, 2025
Like The head of the Iranian Red Crescent Society (IRCS), Pirhossein Kolivand, announced the country’s readiness to dispatch humanitarian aid to… pic.twitter.com/kmYW22w6GC
ईरान अमेरिका को मदद की पेशकश ऐसे समय में कर रहा है, जब अमेरिका ने उसके ऊपर और कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. साथ ही ईरान गाजा युद्ध को लेकर भी अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा चुका है.
गाजा युद्ध का कैलीफोर्निया कनेक्शन
ईरान की हार्डलाइनर मीडिया ने लॉस एंजिल्स की आग को ईश्वरीय क्रोध का नतीजा और गाजा संघर्ष में इजराइल का समर्थन करने के लिए अमेरिका की सजा बताया है. मोहजेरानी ने भी कैलिफोर्निया की आग और मध्य पूर्व संघर्षों के बीच संभावित संबंध की और इशारा करते हुए कहा, “हम उन हजारों विस्थापित लोगों के दुख को याद करते हैं, जिन्होंने दूसरों के स्वार्थ और युद्ध-उत्तेजना के कारण कष्ट झेले हैं.”