एसडीएम रामकुमार बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढ़ाना। नये एसडीएम रामकुमार ने अपने अधीन‌ सभी विभाग के अधिकारियों की एक जरुरी बैठक ली। जिसमें सीओ गजेंद्र पाल सिंह भी रहे। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि ढिलाई किसी सूरत में बर्दाश्त नही। बिगड़े सिस्टम को सुधारा जाए इसमे आप सबके सहयोग की जरुरत है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि अधिकारी किसी तरह की लापरवाही न करें। जहां तारों के टूटने की सूचना मिले तुरंत पहुंचे। किसी भी पीड़ित को चक्कर ना कटाएं। बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही हो। पुलिस को निर्देशित किया कि पीड़ित की मदद करें। तत्काल रिपोर्ट दर्ज करें। मामले की तह तक पहुंचे। पार्टी बनकर काम न करें। आरोपी को किसी भी दशा में ना बख्शें। घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंचे। कोई भी फोन आए रिसीव करें। महिलाओं को थाने में कम बुलाएं। दो पक्षों में तनाव‌ ना बने इसके लिए सजग रहें। दलालों का थाने में प्रवेश न हो। अवैध धंधे बंद हों। शिक्षा विभाग को बताया कि शिक्षक स्कूलों में समय से पहुंचें व पढ़ाई के समय मोबाइल का बिल्कुल यूज ना हो। बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। कोई शिक्षक बिन बताए गैरहाजिर न हो। मिड डे मिल में चार्ट के हिसाब से शुद्ध खाना तैयार हो। किसी भी बच्चे को बिना वजह प्रताड़ित न किया जाए। नगर पंचायतों को बताया कि साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। पानी की आपूर्ति सुचारु हो। स्वास्थय विभाग को बताया कि डाक्टर व स्टाफ द्वारा मरीज व उसके तीमारदार से सही व्यवहार हो। मरीज को दवाई दें। बाहर से दवाई लाने के लिए न लिखा जाए। कुत्ते आदि के काटे मरीज को रैबीज के इंजेक्शन लगाएं। फर्जी मेडिकल किसी भी दशा में न हो। सही मेडिकल हो। बीएलओ जो गर्भवती हैं या अपने छोटे बच्चे का पालन पोषण कर रही हैं उनको ड्यूटी के नाम पर तंग ना किया जाए। दिव्यांग बीएलओ से भी ज्यादा काम न लिया जाए। आंगनबाड़ी विभाग को बताया कि पात्र व्यक्तियों गर्भवती व बच्चों को ही राशन दें। राशन कार्ड में किसी का नाम नहीं चढ़ा तो इसके लिए पात्र को कारण बतायें। गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाकर दिया जाए। उन्होंने सब विभागों को चेताया व कहा कि शिकायत मिली तो कडी कार्यवाही होगी। यहां सीओ फुगाना, बुढ़ाना कोतवाल व शाहपुर थानाध्यक्ष, ईओ बुढ़ाना व शाहपुर, आपूर्ति अधिकारी, बीईओ बुढाना व शाहपुर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts