भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ़्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में चल रही सफेद रसगुल्ला फैक्ट्री पर त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।
सदर एसडीएम निकिता शर्मा और सीओ सदर की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारते हुए खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सैंपल लिए। सूत्रों के अनुसार, यहां से सफेद रसगुल्ले को सहारनपुर, रुड़की और देहरादून के बड़े बाजारों में सप्लाई किया जाता है। छापेमारी का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और मिलावटखोरी पर नियंत्रण पाना है।