एसडीएम खतौली की अनोखी पहल: पर्यावरण संरक्षण के लिए तुलसी पौधा वितरित

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर के खतौली तहसील की एसडीएम *मोनालिसा जौहरी* ने महा नवमी के अवसर पर एक अनोखी पहल की, जिसके तहत उन्होंने अपने सरकारी आवास पर कन्याओं का भोज आयोजित किया। भोज के बाद उन्होंने सभी कन्याओं को *तुलसी का पौधा* उपहार में दिया और पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने पौधों की महत्ता और विशेष रूप से तुलसी के पौधे की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी, जिससे ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने में मदद मिलती है।

इस पहल को समाज में काफी सराहना मिल रही है, और लोग उनकी इस पर्यावरण के प्रति जागरूकता की पहल की तारीफ कर रहे हैं। जनता ने यह भी कहा कि एसडीएम *मोनालिसा जौहरी* अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनता के साथ मिलकर पर्यावरण संतुलन की दिशा में अहम योगदान दे रही हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts