शादी के सीजन के दौरान अब स्कैमर एक नया तरीका अपना रहे हैं, जिससे वे लोगों से ठगी कर रहे हैं। अब वे वैडिंग कार्ड का सहारा लेकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। दूरसंचार विभाग ने इस पर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर व्हाट्सऐप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्ति से शादी का कार्ड आता है, तो उसे खोलने से पहले सतर्क रहें। इस कार्ड में हैकर्स पीडीएफ फॉर्मेट में एपीके या किसी अन्य हैकिंग सॉफ़्टवेयर को छुपा सकते हैं, जिससे आपके मोबाइल या गैजेट्स पर कब्जा किया जा सकता है।
इस तरह के फ्रॉड के कारण लोग अपनी जानकारी गंवाने के साथ-साथ अपने बैंक अकाउंट से पैसे भी खो सकते हैं, क्योंकि हैकिंग सॉफ़्टवेयर बिना ओटीपी के भी अकाउंट को खाली कर सकता है। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि अगर किसी ऐसे फ्रॉड की जानकारी मिले, तो 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जाए।