आरक्षण में वर्गीकरण के विरुद्ध समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण में आर्थिक वर्गीकरण के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में सपा कार्यालय से जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन सोपा एवं इसके विरुद्ध भारत बंद को समर्थन दिया। जिला मुख्यालय पर मीडिया से वार्ता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा की भाजपा की मंशा एससी एसटी आरक्षण में छेड़छाड़ करके आरक्षण की मूल भावना को समाप्त करने की है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसके विरुद्ध पीडीए के उत्पीड़न भेदभाव व आरक्षण संविधान से छेड़छाड़ पर लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा कि भाजपा की साजिश भाई से भाई को लडाने की है। सांप्रदायिक आधार पर लोगों में भेदभाव करने के बाद अब भाजपा दलितों में आर्थिक वर्गीकरण के नाम पर आरक्षण की मूल भावना को समाप्त करना चाहती है तथा दलितों में भी आपस मे भेद पैदा करने की साजिश रच रही है। समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी। जिला मुख्यालय पर एकत्रित समाजवादी पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं द्वारा भारत बंद को समर्थन देते हुए ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सुरेश पाल सिंह प्रजापति, शमशेर मलिक, आमिर कासिम एडवोकेट, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत,समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी,महानगर महासचिव सलीम मलिक,समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन,समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष कुंवर विश्वास, समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, समाजवादी पार्टी सभासद नदीम खान, शहजाद अहमद, सुंदर सिंह, सलीम अहमद, नौशाद पहलवान, इमलाक प्रधान, सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी रमेश चंद शर्मा जॉनी अरोरा,डॉ इसरार अल्वी महानगर अध्यक्ष छात्र सभा नदीम मलिक,पवन पाल,वसीम राणा,मुशर्रफ अंसारी, सलीम अंसारी पवन गिरी,नवेद रँगरेज, श्याम सुंदर, हनीफ इदरीसी, अफजल खान रामपाल सिंह पाल, जियाउल चौधरी,मौ० मेहंदी, फरमान अली,तरुण शर्मा,ताहिर चौहान, फहीम अहमद,प्रियांशु सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts