समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट और महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को विश्व के निर्माता और सभी मशीनों तथा उपकरणों के आविष्कारक के रूप में माना जाता है। भगवान ब्रह्मा के पुत्र के रूप में उन्हें स्वर्ग, पाताल, और मृत्युलोक का निर्माता भी कहा जाता है।

कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, प्रदेश सचिव सुमित पंवार बारी, मजदूर सभा के प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव शिवम त्रिपाठी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। सभी ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जयंती पर शुभकामनाएं दीं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts