सहारनपुरः बेहट से मां शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू

सहारनपुर। बेहट से मां शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसके बाद मां के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सफर आसान होगा। बेहट से मां शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक सड़क की लंबाई 15 किलोमीटर है।

अभी तक सड़क की चौड़ाई करीब सात मीटर है। कम चौड़ाई के कारण हादसा होने का खतरा रहता था। मेले के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन पहुंचते थे, जिससे कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी। ऐसी स्थिति में सड़क के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी पत्राचार किया गया था। जिसके बाद अब लोक निर्माण विभाग उक्त सड़क का चौड़ीकरण कर रहा है। सड़क की चौड़ाई मौजूदा चौड़ाई से करीब दोगुनी हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग सात से दस मीटर और चौड़ी कर रहा है। सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही इस पर सफेद पट्टी भी बनाई जाएगी, जिससे रात के समय वाहन चालकों को सड़क का अंदाजा रहे और हादसा न हो। सड़क पर तेजी से काम चल रहा है। बरसात से पहले इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts