मालाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माधोगढ़ को केंद्र सरकार की ओर से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए “रन फॉर वाटर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसे उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा नवजोत कमरिया और सरपंच सुशील ने संपन्न किया।इस अवसर पर विद्यालय में “जल है तो कल है”, “पानी बचाएं, जीवन संवारे” जैसी थीम पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह आयोजन वाटरशेड जल संग्रहण परियोजना के तहत किया गया, जिसमें मालाखेड़ा पंचायत समिति की छह ग्राम पंचायतों में पानी बचाने, जल संरक्षण और चारागाह विकास के लिए कार्य किए जाएंगे।
भूजल संरक्षण और जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा सहायक अभियंता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी नवजोत कांवरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पानी हमारा भविष्य की धरोहर है, जिसे संरक्षित और सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने जल की बर्बादी रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान वाटरशेड परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने इस योजना की स्वीकृत राशि, इसके कार्यान्वयन और इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और अतिथियों के स्वागत में गीत गाए। इसके अलावा, पानी बचाने की महत्ता पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।