रुड़की: डेंगू वार्ड को किया दुरूस्त, हर बेड पर लगाई मच्छरदानीडेंगू की आशंका को देखते हुए तैयारियों में जुटा है सिविल अस्पताल डेंगू की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। सिविल अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी लगा दी गई है।साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। अस्पताल में डेंगू मरीजों के उपचार के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी लगाई है। साथ ही डेंगू के मरीजों को दी जाने वाली सभी जरूरी दवाएं मंगाई जा रही हैं।इसके अलावा डेंगू की जांच को लेकर किट व अन्य सामान भी मंगवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल डेंगू के अधिक मरीज आने के चलते वार्ड 40 बेड के वार्ड को ही डेंगू वार्ड बनाना पड़ गया था। निदेशालय के लिए निर्देश पर डेंगू के उपचार की सभी व्यवस्थाएं अस्पताल ने पूरी कर ली हैं। मरीज को हर संभव उपचार दिया जाएगा।चिकित्सकों को भी कहा गया है कि यदि उनकी ओपीडी में डेंगू के लक्षण वाला कोई भी मरीज आता है तो उसकी जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। यदि रैपिड जांच में मरीज पॉजिटिव आता है तो उसकी एलाइजा जांच की जाएगी। अस्पताल में इसकी पूरी व्यवस्था है।
