लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उप्र की 13 सीटों पर 13 मई सोमवार को मतदान होगा। इस दौरान यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रोडवेज बसों के संचालन पर रोक नहीं रहेगी।
इस दौरान चुनाव वाले जिलों में लखनऊ से बसों का संचालन पूर्व की तरह होता रहेगा। इनमें लखनऊ से उन्नाव, कानपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, अकबरपुर, बहराइच, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई के बीच संचालित होने वाली बसों का आवागमन होता रहेगा।
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान वाले तारीख में बसों के संचालन पर रोक संबंधी कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। ऐसे में यूपी हो या अंर्तराज्जीय बस संचालन। सभी जगहों पर रोडवेज बसों का संचालन होता रहेगा। इनमें साधारण बसें और एसी बसें दोनों शामिल है। किसी भी प्रकार के रोडवेज बसों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बस अड्डे आने वाले यात्रियों को गंतव्यस्थान के लिए बसें उपलब्ध होंगी।