भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर ,सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटनाओं और जन हानि को रोकने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकना है, जिसके लिए डॉ. राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति ने विद्यालय प्रबंधन से इस दिशा में ध्यान देने की अपील की है।
15 अक्टूबर 2024 को पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में यातायात उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल चौबे और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों यशवर्धन, वाणी, शरब शर्मा, अनन्या, दिव्यांशी, अल्विश, सार्थक, विशाल और सुभान का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुधा शर्मा और सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिससे सभी छात्रों को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली।