भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर में क्रांतिकारी शालू सैनी ने एक बार फिर अपनी निस्वार्थ सेवा भावना का परिचय देते हुए दो बेसहारा महिलाओं की जान बचाई। पहली घटना नावल्टी चौक की है, जहां बेहोशी की हालत में एक महिला सड़क पर पड़ी थी। शालू सैनी को सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाकर महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना दधेडु बाईपास पुल पर हुई, जहां एक अन्य घायल महिला सड़क पर पड़ी मिली। शालू सैनी ने बिना विलंब किए उसे भी अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। शालू सैनी अब तक सैकड़ों घायल और बेसहारा लोगों की मदद कर चुकी हैं। उनके इस निस्वार्थ कार्य की आसपास के लोग भी भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं, जो उनकी मानवीयता और साहस का प्रतीक है।