हज़ारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन कर चुकी हैं:क्रांतिकारी शालू सैनी।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी अब तक हजारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन कर चुकी हैं। जिसके चलते अब उनकी पहचान लावारिसो की वारिस के रूप में होने लगी हैं और ये पहचान उन्होंने खुद अकेले एक महिला होते हुए बनाई है,

जो कि एक गौरव का विषय है उसी कड़ी में शालू सैनी ने एक लावारिस शव को अपना नाम देते हुए उसका अन्तिम संस्कार किया वही क्रांतिकारी शालू सैनी को जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्हें जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाने से एक लावारिस शव की सूचना दी गई जिसकी सूचना मिलते ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने मृतक की वारिस बनकर अंतिम संस्कार पुरे विधि विधान से किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति दे और अपने श्री चरणों में स्थान दे। क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से भी अपील की कि नेक सेवा में इच्छा अनुसार सहयोग भी करे व लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु संपर्क करे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts