09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध मे जिला जज कि अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

भास्कर न्यूज  उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 09 मार्च को आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली मामलों के निस्तारण की तैयारियों के सम्बन्ध में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी। अपर जिला जज कोर्ट सं0-07, शक्ति सिंह की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शक्ति सिंह द्वारा समस्त बैंकों को यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत में आने वाले व्यक्तियों को बैंकों की ओर से अधिकतम रियायतें प्रदान की जाएं। उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि इस बार की लोक अदालत में समस्त बैंक न्यूनतम 15 प्रतिशत की छूट प्रदान करें और उपयुक्त मामलों में इस छूट को और बढ़ाने का प्रयास करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिस तिथि पर खाता एन.पी.ए. घोषित होगा, उसके उपरान्त लगाये गये ब्याज पर भी छूट दी जायेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार द्वारा यह निर्देशित किया गया कि ब्रांच स्तर पर लोक अदालत में अपना प्रकरण लगवाने के इच्छुक व्यक्तियों से समस्त बैंक संवाद स्थापित करेंगे। बैठक में एल.डी.एम. श्री सुरेन्द्र सिंह सहित समस्त बैंकों के प्रबन्धक उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts