मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी क्राइम प्रशांत कुमार सहित शासकीय अधिवक्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि महिलाओं और बालिकाओं की शिकायतों को प्राथमिकता से सुना जाए और उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर और माफिया प्रवृत्ति के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। साथ ही, गंभीर अपराधों जैसे पोक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी वादों में दर्ज अपराधियों को कठोर सजा दिलाने की बात कही। उन्होंने लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया और कहा कि पैरवी को मजबूत बनाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार के कोई भी मामले लंबित न रहें।
