भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर।बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव मजलिसपुर तोफिर में राहत चौपाल का किया गया आयोजन। जानसठ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता मे बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव मजलिसपुर तोफिर में राहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता व जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एंव उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार के नेतृत्व में। बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव
मजलिसपुर तोफिर में राहत चौपाल का आयोजन किया गया। राहत चौपाल में विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों , ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी स्थानीय निवासियों को बाढ़ से बचाव के संबंध विभिन्न विभागों द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा सभी को बताया गया की बाढ़ की स्थिति में किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सभी विभागों द्वारा यथोचित तैयारी कर ली गई है तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संपूर्ण तैयारी के साथ बाढ़ चौकियां भी स्थापित हैं‚ जिनको सुचारु कर दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार जानसठ‚ पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।