10 करोड़ से बिल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

10 करोड़ की लागत से बने बिल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन का लोकार्पण एवं 5 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले गुड्स सेड का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए यातायात की सुविधा का विशेष महत्व है.

भाजपा सरकार रेलवे व सड़कों का निर्माण कर विकास में गति प्रदान किया है . विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जनता से किए गए वादों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. इसे उन्होंने मोदी की गारंटी की गारंटी बताया. महानगर मंत्री स्वाति सिंह, महानगर उपाध्यक्ष रामप्रीत वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, पूर्व जिला महामंत्री शारदा यादव , सुरेश दुबे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, मंडल प्रभारी दिनेश मिश्र, स्टेशन अधीक्षक आर एस यादव, बी एस मीणा ग्राम प्रधान, रमेश सिंह , शिवनारायण तिवारी व कालिका सिंह, नंदकुमार सिंह, मंडल महामंत्री ओम प्रकाश यादव, राजेश पाठक सहित क्षेत्रीय और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

अयोध्या के संतों ने पीएम को बधाई दी

भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशभर के आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए लगभग 100 वंदे भारत ट्रेनें चलाई हैं. यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन के जरिए बेहतर सुविधा और कम समय में गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिल सकेगी.

उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग विकास की गति को तेज कर रहा है. ट्रेनों के संचालन से लेकर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है.यह बातें सांसद सिंह ने मंलगवार को पटना- लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत ट्रेन को अयोध्या धाम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते वक्त कही. उन्होंने कहा कि आज देश के हर कोने में रेलवे लाइन बिछी गई है और ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. संतो ने पीएम से देश के अन्य भागों से भी अयोध्या के लिए इस मौके पर जल्द ही ट्रेन चलाने की अपील भी की.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts