रामगढ़ के मुख्य बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में समाधि सम्राट संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महामुनि राज का प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जैन समाज के प्रवक्ता अजीत प्रसाद जैन और संभव जैन ने बताया कि शाम 7:00 बजे दीप प्रज्वलन, मेरी भावना पाठ, णमोकार महामंत्र, गुरु जी का राष्ट्रीय चिंतन एवं आचार्य विद्यासागर जी महाराज की सामूहिक आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर धर्मसभा को कौशल किशोर जैन और अजीत जैन ने संबोधित किया। रचना जैन, अभिषेक जैन, सुनीता जैन और समर्थ जैन ने भजनों के माध्यम से आचार्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रवक्ता अजीत जैन ने बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने राजस्थान के अजमेर में दीक्षा ग्रहण की थी। संन्यास लेने के बाद उन्होंने जीवनभर दूध, दही, छाछ, हरी सब्जी और औषधियों का त्याग कर दिया था तथा सदैव एक ही करवट सोते थे। समाधि लेने से तीन दिन पूर्व उन्होंने मौन व्रत धारण कर लिया था। इस मौके पर जैन समाज के अनिल जैन, संदीप जैन, प्रदीप जैन, गुड्डू जैन, शुभम जैन, प्रतीक जैन, रघुवीर प्रसाद जैन, आलोक जैन, राकेश जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।