ड्रेनेज सिस्टम और बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी पर जताया विरोध

अल्मोड़ा। नगरपालिका सभागार में शनिवार को सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली और बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी पर विरोध जताया।शासन प्रशासन से समस्याओं के निराकरण की मांग की।शनिवार को हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि बिजली बिलों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। मालरोड में कलमठ बंद होने से ड्रैनेज सिस्टम की हालत खराब है। रानीधारा में जगह-जगह डामर उखड़ने से सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सदस्यों ने प्रत्येक माह में एक बिजली बिल देने, फ्री बिजली को बंद करने, ई-रिक्शा नहीं चल सकने वाले स्थानों पर टैम्पो का संचालन करने, पीने के पानी में क्लोरीन मिलाकर साफ करने, हर महीने में दो से तीन बार फॉगिंग करने, सिटी बस का किराया कम करने, जाखन देवी-लोवर माल रोड के पैदल मार्ग को ठीक करने आदि की मांग की। यहां बैठक में राजेंद्र प्रसाद जोशी, एएस कार्की, एमडी काण्डपाल, गंगा सिंह फर्त्याल, मदन सिंह मटेला, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, महेश चंद्र आर्या, नवीन चंद्र जोशी, नारायण दत्त पांडे, दीवान सिंह, मनोहर सिंह नेगी, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी, एनबी साह, मोहन सिंह रावत आदि रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts