पंडित अर्जुन तिवारी का मकान वापस दिलाने को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी मैदान में आए

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर में एक पीड़ित ब्राह्मण अर्जुन तिवारी ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। अर्जुन तिवारी ने बताया कि उनके मकान में रह रहे किरायेदारों ने कई महीनों से न तो किराया दिया है और न ही बिजली का बिल भरा है। जब उनसे किराया मांगा गया और मकान खाली करने को कहा गया, तो अनुसूचित जाति की एक महिला किरायेदार ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अर्जुन तिवारी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और इस मामले को पुलिस और प्रशासन के सामने रखेंगे। सोमवार को वह अर्जुन तिवारी को साथ लेकर एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलेंगे और उनकी समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts