औरैया की मा0 सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जैतपुर, भाग्यनगर औरैया में बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा का सेवन कराना है, जिससे उन्हें कृमि संक्रमण से बचाया जा सके।
बच्चों में कृमि संक्रमण यानी आंत के कीड़ों की समस्या से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, भूख न लगना, थकान, कमजोरी, खून की कमी (अनीमिया) और कुपोषण जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कृमिनाशक दवाइयों का वितरण करता है। इसी क्रम में आज जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा दी गई। जो बच्चे किसी कारणवश आज दवा नहीं ले सके, उन्हें मॉप-अप दिवस पर, यानी 14 फरवरी 2025 को यह दवा दी जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. शिशिर पुरी (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. विजय आनंद (अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिबियापुर), स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कर्मी भी उपस्थित रहे।