कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़ सकते दाम, आज रात की जा सकती दर वृद्धि की घोषणा

जयपुर: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 38 रुपए की वृद्धि संभव है. आज रात दर वृद्धि की घोषणा की जा सकती है. कल सुबह से गैस की नई दरें लागू होंगी.घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रहेंगे. घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर है. जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अभी 1719 रुपए है. 38 रुपए की वृद्धि के साथ दाम 1757 रुपए हो सकते हैं. 1 सितंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के 39 रुपए दाम बढ़े थे.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts