इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम के समझौते बाद इजरायली बंधकों की रिहाई का सिलसिला जारी है। हमास की कैद से रिहा हुए तीन इजरायली बंधक ओहद बेन अमी, एली शराबी और ओर लेवी शनिवार को सीमा पार कर इजरायल पहुंच चुके हैं। उन्हें रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) ने इजरायली सेना को सौंपा है। हमास ने मध्य गाजा के डेर अल-बलाह में रेड क्रॉस को इन तीन इजरायली बंधकों को सौंपा था।
हमास ने इजरायली कैदियों की ‘नुमाइश’ की
इससे पहले, ICRC के वाहन तीनों को हमास आतंकवादी संगठन से लेने के लिए मध्य गाजा शहर पहुंचे। इस दौरा रेड क्रॉस के कर्मचारियों ने उनकी रिहाई के लिए हमास के दिए गए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। ICRC को सौंपे जाने से पहले तीनों बंधकों को मंच पर बोलने के लिए मजबूर किया गया। ओहद बेन अमी और एली शराबी को 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाया गया था वहीं ओर लेवी को संगीत समारोह से अगवा कर लिया गया था।
183 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा इजरायल
दूसरी ओर हमास ने उम्मीद जताई है कि इजरायल भी बदले में 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। इसमें 18 उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। 54 लंबी सजा काट रहे हैं और 111 ऐसे हैं जिन्हें युद्ध क्षेत्र से हिरासत में लिया गया था। बता दें कि 4 फरवरी को फिलिस्तीनी के एक अधिकारी ने फिलिस्तीनी कैदियों के बारे में जानकारी दी थी। फिलिस्तीनी अधिकारी ने बताया कि युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल द्वारा रिहा किए गए और वर्तमान में मिस्र में मौजूद 60 फिलिस्तीनी कैदियों को तुर्किये, कतर, मलेशिया और पाकिस्तान भेजा जाएगा।