24 साल पुराने मामले में गवाही देने नहीं पहुंचे पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी समेत पांच के खिलाफ वारंट 

मुरादाबाद: 24 साल पुराने मामले में कोर्ट में आकर गवाही नहीं देने आने पर मूंढापांडे थाने के तत्कालीन प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। अब इस मामले में 29 मार्च को सुनवाई होगी।
मूंढापांडे थाने में 12 नवंबर 2000 को तत्कालीन थाना प्रभारी गोविंद सिंह वर्मा ने दो आरोपियों पातीराम और शीशपाल निवासी मेघा नगला के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।

इसमें आरोपियों के पास से एक रायफल बरामद दर्शाई गई थी। इस मामले की सुनवाई अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या पांच की अदालत में की जा रही है। इस मामले में पत्रावली बयानों के लिए विचाराधीन है।

इसमें तत्कालीन थाना प्रभारी गोविंद सिंह वर्मा, सब इंस्पेक्टर ओपी सिंह, कांस्टेबल जफरउद्दीन, कृष्णपाल शर्मा और ड्राइवर जरीफ हुसैन की गवाही के लिए उन्हें कई बार समन जारी किए गए थे लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी अदालत में अपनी गवाही देने के लिए नहीं आए।इस कारण से मुकदमे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को अदालत ने तत्कालीन थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ वारंट जारी करते हुए 29 मार्च की तारीख लगा दी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts