अलवर: अरावली विहार थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामेश्वर लाल ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवक गोलू सैनी के साथ चली गई थी और दोनों ने गाजियाबाद जाकर शादी कर ली थी। जब यह मामला सामने आया तो पीड़िता की मां ने न्यायालय में परिवाद दायर किया और बताया कि उसकी बेटी महज 17.5 साल की है।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल गुड्डी देवी की अहम भूमिका रही। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।