जानलेवा हमला में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

भास्कर न्युज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

पुरकाजी। थाना पुलिस ने पिछले दिनों गांव गोधना में हुई मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात रहे की पिछले दिनों कय्यूम पुत्र अकरम निवासी गोधना नें पुलिस को तहरीर दी थी कि 24 मई सुबह 6 बजे मेरा भाई खालिद अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था! खेत पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही युवको नें खालिद को धारदार हथियारों से हमला बोल दिया था! जिसमे खालिद बुरी तरह जख़्मी हो गया था! सुचना पर परिवार वाले घटना स्थल पर पहुचे तो खालिद को जख़्मी हालत में देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी लें गए थे! डॉक्टरो नें हालत बहुत गंभीऱ बताई थी! इसलिए डॉक्टरों नें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था!पुलिस नें मामले की जांच कर सोनू,सोनिब,सलमान,शमीम,साहिब, साजिद,इशारत अभियुक्तों के खिलाफ 147,148,149,307,324,506 धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है!जिसके चलते आज कम्हैडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह भाटी और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल गौरव कुमार अपनी टीम के साथ आरोपी सोनिब पुत्र फैय्याज साकिब पुत्र इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts