शामली में पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार किया.

शामली जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया। जब पुलिस ने हसनपुर लुहारी पुलिया से कब्रिस्तान तक क्षेत्र में वाहन चेकिंग की, तो वहां संदिग्ध अवस्था में खड़े दो बाइक सवारों को पकड़ा।

पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान नदीम (गांव बुण्टा, थाना गढ़ीपुख्ता) और मारुफ (गांव मसावी, थाना थानाभवन) के रूप में बताई। उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल प्लेटिना (UP 14 FX 4951) और उसकी नम्बर प्लेट भी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल अश्वनी शर्मा, हेड कांस्टेबल रवीश हुड्डा, और कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts