पीएम मोदी का केजरीवाल पर हमला,जिनको मालिक होने का घमंड था, उन्हें सच का सामना हो गया

दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हो गया है। केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राज्यों की पार्टियों पर है कांग्रेस की नजर, बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये राज्यों की जो पार्टियां हैं अब कांग्रेस की नजरें उन पर हैं. साथियों इंडिया गठबंधन के दल अब कांग्रेस के कैरेक्टर को समझने लगे हैं. सहयोगी दलों ये समझने लगे हैं कि जिस वोटबैंक से वो जीत रहे हैं कांग्रेस उसे वापस लेने में जुट गई है. दिल्ली में भी यह देखने को मिला है. दिल्ली चुनाव में पूरा इंडिया गठबंधन कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरा था. वो कांग्रेस को तो रोकने में सफल रहे, लेकिन आपदा को बचाने में कामयाब नहीं रहे. आज कांग्रेस वो कांग्रेस नहीं है जो आजादी के आंदोलन के समय थी.उन्होंने आगे कहा कि आज की कांग्रेस देशहित की नहीं अर्बन नक्सलियों की राजनीति कर रही है. कांग्रेस के नेता जब कहते हैं कि वो भारत से लड़ रहे हैं, ये नक्सलियों की भाषा है. ये समाज में देश में अराजकता लाने की भाषा है. यहां दिल्ली में तो आपदा भी उसी अर्बन नक्सली सोच को आगे बढ़ा रही थी. कांग्रेस की अर्बन नक्सली सोच राष्ट्र की उपलब्धियों पर अटैक करती है. जब कांग्रेस में अर्बन नक्सलियों का डीएनए घुस गया है इसलिए यह कदम पर बर्बाद हो रही है. आज मैं दिल्ली से देश के नौजवानों से अपना एक आग्रह दोहराना चाहता हूं. मैंने 1 लाख नौजवानों को राजनीति में आगे आने के लिए कहा है.

‘देश के नए आइडिया की जरूरत है’

पीएम ने कहा कि देश को नए आइडिया और नए ऊर्जा की जरूरत है. अगर अच्छे नौजवान, बेटे-बेटियां राजनीति में नहीं आएंगे तो ऐसे लोग राजनीति पर कब्जा कर लेंगे जिन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए. सफलता-असफलता अपनी जगह है, लेकिन देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिए. देश का तेजस्वी युवा अगर राजनीति में नहीं आएगा तो देश धूर्तता और मूर्खता की राजनीति में फंस जाएगा. विकसित भारत बनाने के लिए हमें नयापन लाना है. हमारी ये विजय नई जिम्मेदारी लेकर आई है. बीजेपी रिफॉर्म और परफॉर्म की गारंटी देती है. इसमें हर दिल्लीवासी जुड़ जाएगा तो ट्रांसफॉर्मेशन और तेज गति से आएगा.

कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे… बोले पीएम

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. हम मिलकर दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाएंगे. मैंने हमेशा जिस मंत्र को जिया हूं वो है हमें जब-जब विजय मिले अपने नम्रता को कभी छोड़ना नहीं है. अपने विवेक को कभी छोड़ना नहीं है. हम सत्ता सुख के लिए नहीं, हम सेवा भाव से आए हुए लोग हैं. हम अपना समय सत्ता सुख में बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि इस अवसर को सेवा के लिए खपा देंगे. इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ें, दिल्ली-एनसीआर के विकास के जो सपने संजोये हैं उसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ें.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts