पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का पूजन किया और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने मां गंगा की आरती की और समस्त देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के संगम स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।”

महाकुंभ 2025 में अब तक 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के इस आध्यात्मिक यात्रा ने महाकुंभ में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts