अलवर में चिकित्सकों का आंदोलन, एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पैन डाउन हड़ताल की चेतावनी

अलवर जिले के चिकित्सकों ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पैन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी है। चिकित्सकों का यह आंदोलन बाड़मेर जिले के एक अस्पताल से जुड़ा है, जहां एक डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर था, तभी एक एसडीएम ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस घटना को लेकर एसडीएम की काफी आलोचना हो रही है। अलवर सामान्य अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर विजय चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर चिकित्सा कर्मियों का विरोध प्रदेशभर में जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो चिकित्सा कर्मी सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts