भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कपिल देव अग्रवाल नेआज अपनी विधानसभा मुज़फ़्फ़रनगर के मोहल्ला अबूपुरा, बाग जानकीदास, जैन कालोनी आदि में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा-लोकदल प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार बालियान जी को सांसद बनाकर विश्व के लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल पूरी ताकत के साथ कई दिनों से लगातार दूर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार बालियान के लिए आम जनता से वोट मांग रहे हैं एवं जबरदस्त जनसंपर्क भी कर रहे हैं।