बंदरो व आवारा कुत्तों से शहर की जनता का बाहर निकला हुआ मुश्किल

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी निवासी बंदरो के आतंक से आमजन बहुत परेशान है। आए दिन बच्चो और महिलाओं पर बंदर व आवारा कुत्ते हमला बोल रहे हे।
कल आईआईए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल को उनके आवास प्रेमपुरी में घर के बाहर ही गली में बंदरो के झुंड ने घेर लिया, बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई, इससे पैंट आदि भी फट गई। इसके थोड़ी देर बाद ही इनके छोटे भाई राजेश गोयल की पत्नी को छत पर कपड़ो को सुखाते समय बंदरो ने घेर लिया और पंजे मार कर घायल कर दिया, जिनको तुरंत ही कांबोज नर्सिग होम ले जाकर टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया।जनहित में नगरपालिका और जिला प्रशासन से अपील और आग्रह है तुरंत बंदरो व आवारा कुत्तों के आंतक से बच्चो और आमजन को बचाया जाये।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts