रेलवे स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था खराब से यात्री हुए परेशान

बड़ौत। रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप होने पर शुक्रवार को यात्रियों ने हंगामा करते हुए आक्रोश जताया और जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त कराए जाने की मांग की।बता दें कि दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर अप-डाउन तकरीबन 26 ट्रेनें संचालित हैं। इनमें रोजाना तकरीबन तीन हजार यात्री आवागमन करते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद यहां पर पेयजल व्यवस्था दुरूस्त नहीं रहती। पिछले तीन दिनों से स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। यात्रियों में राज सिंह, प्रदीप, सुरेंद्र, आजाद, धर्मवीर आदि का कहना है कि पिछले तीन दिनों से पेयजल व्यव्स्था ठप पड़ी हुई है, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पेयजल व्यवस्था ठप होने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने समस्या को लेकर हंगामा किया। सूचना पर स्टेशन अधीक्षक सुरेश कुमार ने मामला शांत कराया और बताया कि मोटर खराब होने की वजह से समस्या थी, जो अब दुरूस्त करा दी गई है।

दोपहर में होती है अधिक परेशानी

बड़ौत। रेलवे स्टेशन पर दोपहर में कई गाड़ियां आती हैं। उनके आने पर यात्री पानी ढूंढ़ते हैं। पानी न पाने पर निराश हो जाते हैं। जब ट्रेन दोपहर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है तो बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर पानी तलाशने लगे, लेकिन पानी न पाने पर लोग परेशान दिखाई देते हैं।

वर्जन–

पानी का मोटर खराब पड़ा हुआ था जिसे अब ठीक कर दिया गया है। अब यात्रियों को बेहतर पेयजल मिलना शुरू हो गया है- सुरेश कुमार स्टेशन अधीक्षक

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts