पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने मॉर्गल्ला डायलॉग 2024 के दौरान भारत के खिलाफ विवादित बयान देते हुए खालिस्तान और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों को भड़काने का प्रयास किया। उन्होंने भारत की हिंदुत्व विचारधारा को निशाना बनाते हुए इसे विदेशों में अल्पसंख्यकों, खासतौर पर कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बताया। मुनीर ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत पर क्रूरता और बर्बरता के आरोप लगाए और इसे हिंदुत्व एजेंडे का हिस्सा करार दिया।
भारत ने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान के इस प्रकार के प्रचार को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार खारिज किया गया है। वहीं, खालिस्तान समर्थकों का जिक्र करते हुए मुनीर ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला उठाकर भारत पर आरोप लगाए। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत-विरोधी आरोपों को भारत पहले ही नकार चुका है, और अब तक कनाडा कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया है।पाकिस्तान की यह बयानबाजी कश्मीर और खालिस्तान के मुद्दों पर अपनी असफल नीतियों को छिपाने का प्रयास है। इसके अलावा, पाकिस्तान में हाल के वर्षों में 20 से अधिक भारत-विरोधी आतंकवादियों की हत्या के बाद सेना का यह आरोप कि भारत पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई कर रहा है, पाकिस्तान की सुरक्षा विफलताओं और भारत की मजबूत विदेश नीति का प्रमाण है। संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान को इस मुद्दे पर कोई समर्थन नहीं मिला। भारत ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।