500 साल पुरानी मूर्ति भारत को लौटाएगी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

500 साल पुरानी मूर्ति भारत को लौटाएगी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु के मंदिर से हुई थी चोरी ,ब्रिटेन का ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय संत तिरुमनकई अलवर की 500 साल पुरानी कांस्य मूर्ति भारत को लौटाने पर सहमत हुआ है. 60 सेमी ऊंची यह मूर्ति तमिलनाडु के एक मंदिर से चोरी हुई थी, जो साल 1967 से संग्रहालय में रखी हुई है. इसे म्यूजियम ने एक नीलामी के बाद हासिल किया था. संग्रहालय ने मूर्ति को सोथबी के नीलामी घर से डॉ. जेआर. बेलमोंट नामक एक संग्रहकर्ता के संग्रह से हासिल किया था.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts