तहसील बुढ़ाना में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का आयोजन

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर ,तहसील बुढ़ाना, में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी और तहसीलदार महोदय द्वारा आम और आँवला के पौधे रोपे गए। सातवां राष्ट्रीय पोषण माह एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण के साथ पढ़ाई, और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर आधारित था। इसके साथ ही, स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक) के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में साफ-सफाई का आयोजन किया गया। 26 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के मार्गदर्शन में बाल कल्याण समिति के डॉ. राजीव कुमार द्वारा पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी  राजकुमार ने छात्राओं को “पोषण भी, पढ़ाई भी” विषय पर जानकारी दी, जबकि तहसीलदार महेंद्र यादव ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में वन विभाग और नगर पंचायत की टीमों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया, और विद्यालय स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts