विद्‍यालयो मे समर कैम्प के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। जनपद के विभिन्न विद्‍यालयो मे समर कैम्प के अंतर्गत भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियो का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में, डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ‚ महामना मालवीय इंटर कॉलेज‚ जनता इण्टर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा‚ राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी‚ डी ए वी इण्टर कालेज, श्री दीवान सिंह इंटर कॉलेज तितावी‚ जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी‚ महर्षि दयानंद इण्टर कॉलेज,

दूधाहेडी, मे समर कैम्प कार्यक्रम के अंतर्गत व्यायाम‚ मेंहदी प्रतियोगिता‚ निबंध प्रतियोगिता‚ खेल कूद‚ रंगोली प्रतियोगिता‚ योगासन इत्यादि प्रकार की भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियो का आयोजन किया गया‚ जिसमे छात्र छात्राओ द्वारा बढ चढकर प्रतिभाग किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts