जयपुर में ऑपरेशन कवच 4.0: 82 चालान, 7 लाख से अधिक राजस्व वसूला

जयपुर में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर ऑपरेशन कवच 4.0 के तहत प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार, विशेष सघन अभियान के दौरान 82 चालान जारी किए गए, जिनसे 7 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके साथ ही 1.25 लाख रुपये की राशि सीएफ (कंपाउंडिंग फीस) के रूप में वसूली गई।

अभियान के अंतर्गत ओवरलोड, ओवर क्राउड, ओवर प्रोजेक्टेड वाहन, रश ड्राइविंग, मोबाइल उपयोग, बिना हेलमेट, बिना फिटनेस और बिना पीयूसी जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा, नियमों के विरुद्ध संचालित वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण के निलंबन की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की गई है।यह सघन जांच अभियान यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से चलाया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts