लंदन से सिंगापुर जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में उस समय गंभीर अशांति का माहौल बन गया जब विमान को भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। जिससे यात्री और चालक दल केबिन के आसपास गिर गए और विमान को बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।खबरों के अनुसार, एयरलाइन ने बताया कि इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना के वक्त विमान में 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर्स सवार थे। यह विमान बाद में बैंकॉक (थाईलैंड) डायवर्ट कर दिया गया।
अचानक हुई ये घटना उस समय हुई जब बोइंग 777-300ER विमान उड़ान के लगभग 10 घंटे बाद म्यांमार के इरावदी बेसिन के ऊपर उड़ रहा था और विमान में अशांति उत्पन्न हो गई।
एयरलाइन ने कहा कि पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी घोषित की और विमान को बैंकॉक की ओर मोड़ दिया और 21 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे विमान को उतारा गया।आपातकालीन लैंडिंग के बाद विमान के अंदर टूटे हुए डिब्बे, बिखरे खाद्य पदार्थ और छत से लटके ऑक्सीजन मास्क और पंखे के पैनल दिखाई दिए।