अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शानदार एवम भव्य आयोजन थीम स्वयं और समाज के लिए योग ज़रूरी।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा महर्षि पतंजलि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। योग प्रशिक्षक सीमा सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल एवम प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया सम्मानित।

शालू गर्ग द्वारा योग विषय पर बहुत सुंदर रचना प्रस्तुत की गई मनस्वी एवम निधि द्वारा किये गए आकर्षक योगासन अमरकान्त गुप्ता एवम नीलम गुप्ता की रही महत्वपूर्ण भूमिका फिटनेस फैक्ट्री सेंटर, आदर्श कॉलोनी के सभागार में योग प्रशिक्षक सीमा सिंह द्वारा कराया गया योगाभ्यास योग शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अष्टांग योग के विषय में दी गई जानकारी। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेश, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में गफिटनेस फैक्ट्री सेंटर, आदर्श कॉलोनी में बाल कल्याण समिति स्टेट को कन्वीनर इंटर नेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन से डॉ राजीव कुमार द्वारा योग कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में अमरकान्त गुप्ता एवम सहायक योग प्रशिक्षक की विशेष भूमिकारहा।

योग शिविर में 21 महिलाओं एवं 21 बालक बालिकाओं द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। जनपद जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में बालक बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सर्वांगीण विकास हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवं डॉ राजीव कुमार द्वारा निरन्तर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts