दिल्ली में पॉवर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (PPAC) के तहत बिजली के दामों में 6 से 9 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने जा रही है. नई दर एक मई से तीन महीने के लिए लागू रहेगी, इसके बाद दिल्ली विद्युत नियामक आयोग बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से बिजली की कीमतें तय करेगा. केंद्र सरकार के नियम अनुसार, बिजली कंपनियां पहले ही बिजली खरीद पर खर्च कर देती हैं, बाद में ग्राहकों से यह चार्ज वसूलती हैं.
