भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
बुढ़ाना। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सोनू कश्यप ने बुद्धवार के दिन एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.महावीर सिंह फौजदार के निर्देश अनुसार अब कस्बे में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना पर भी प्रतिदिन 0-5 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। जिसके तहत बच्चों को एक दर्जन जानलेवा बीमारियों से बचाने का काम किया जायेगा। जिनमें रूबेला,टीबी, हेपेटाइटिस- बी,पोलियों, काली खांसी, खसरा, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त और दिमागी बुखार से बचावके लिए टीकाकरण कराया जाएगा।
नियमित टीकाकरण ना कराने से बच्चे उपरोक्त गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। पहले यह टीकाकरण एएनएम द्वारा नगरीय क्षेत्र में ही प्रत्येक बुधवार व शनिवार के दिन किया जाता आ रहा है मगर अब नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना पर भी एक केंद्र निर्धारित कर दिया गया है। इस बारे में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी डॉक्टर सोनू कश्यप ने अभिभावकों से यह अपील की है कि वे नियमित टीकाकरण को लेकर इसमें अपना सकारात्मक योगदान प्रदान करें और बच्चों को इन बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगवाएं।