नए कार्यकर्ता ले रहे हैं एमएआईएम पार्टी को मजबूत करने की शपथ।

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर  बुढ़ाना में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक बैठक बुलाई गई जिसमें पार्टी की जनपद मुज़फ्फरनगर की यूथ कार्यकारिणी व बुढ़ाना विधानसभा की मैन टीम के सदस्यों ने युवा ज़िलाध्यक्ष रमीज़ माविया के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। जिसका उद्देश्य पार्टी के क़ायद व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के मिशन को आगे बढ़ाने था। नए राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए लगातार युवा पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और ये शपथ ले रहे हैं कि जन जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाया जाए और मुस्लिमो व दलित शोषित वर्गों के मूल अधिकारों की रक्षा की जाए और उनका राजनीतिक सामाजिक अस्तित्व बचाया जाए। इसी क्रम में ज़िलाध्यक्ष रमीज़ माविया ने अपनी टीम को विस्तार देते हुए मुज़फ्फरनगर जनपद के जिलाउपाध्यक्ष के पद पर लद्दावाला निवासी डॉ मुहम्मद तक़ी सिद्दीक़ी को मनोनीत किया। आगे भी पार्टी के विस्तार के लिए और पार्टी को मजबूत करने के लिए एक मजबूत टीम का गठन न केवल ज़िला व नगरीय स्तर पर बल्कि ग्राम स्तर पर भी जारी है। इस दौरान मिठाइयां खिलाकर व फूल मालाएं डाल कर ज़िला उपाध्यक्ष डॉ मुहम्मद तक़ी सिद्दीक़ी व रमीज़ माविया को सम्मानित किया गया। इस दौरान मौजूद रहे यूथ ज़िला अध्यक्ष रमीज माविया, बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष आज़म फारूकी, बुढ़ाना विधानसभा उपाध्यक्ष अब्दुल रहीम व शायर एवम समाजसेवी हकीम तारिक उस्मानी और युवा नेता परवेज़ सिद्दीकी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts