नेक कमाई फाउंडेशन को मिला ‘मोस्ट इम्पैक्टफुल एनजीओ ऑफ द ईयर-2024’ का सम्मान

अलवर.नई दिल्ली के रेडिशन होटल में आयोजित एक समारोह में नेक कमाई फाउंडेशन को मोस्ट इम्पैक्टफुल एनजीओ ऑफ दा ईयर-2024 के खिताब से सममानित किया गया।भारत सरकार के नीति आयोग और फोर्स मोटर्स की ओर से आयोजित देश भर के एनजीओ की हुई सेमिनार में प्रदेश से नेक कमाई फाउंडेशन को इस पुरस्कार से सममानित किया गया। यह पुरस्कार नेक कमाई के 2024 के समाजसेवी कार्यों के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एनजीओ फाउंडेशन के पदाधिकारी ने प्रदान किया।

मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि यह पुरस्कार संरक्षक दौलत राम हजरती और धर्मेन्द्र अदलकखा ने प्राप्त किया। नेक कमाई को यह सममान जरूरतमंद बेटियों के दो साल में 213 कन्यादान करने, कच्ची बस्तियों में महिलाओं को सिलाई सिखाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देने, सर्दियों में गर्म कपड़ों का वितरण, सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री सहित प्रत्येक सप्ताह सेवा का एक से अधिक कार्यक्रम संचालित करने पर दिया गया है जिसको देखने आयोजक मंडल की टीम ने अलवर आकर नेक कमाई के कार्यों को देखा। इस सममान पर नेक कमाई की संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल और मीना तनेजा ने हर्ष जताया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts